अष्टलक्ष्मी मंदिर में विराजित हनुमान जी की मूर्ति पर ट्रंप के सांसद बोले- ‘ईसाई राष्ट्र में झूठे हिंदू भगवान’

America : अमेरिका के टेक्सस में स्थित अष्टलक्ष्मी मंदिर में भगवान हनुमान की कई फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है, जो देश की तीसरी सबसे ऊंची मूर्ति है। यह मूर्ति भारत से आने वाले हिंदुओं के धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतीक के रूप में महत्वपूर्ण है, लेकिन हाल ही में इस पर विवाद खड़ा हो गया है।

डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी से जुड़े एक सांसद ने इस मूर्ति को लेकर विवादित बयान देते हुए चर्चा में आ गए हैं, जिसके बाद अमेरिका में हिंदुओं और विभिन्न समुदायों में नाराजगी फैल गई है। हिंदू समुदाय ने इस मुद्दे पर रिपब्लिकन पार्टी से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

रिपब्लिकन सांसद एलेक्जेंडर डंकन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस प्रतिमा का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “हमने हिंदुओं के एक झूठे भगवान की झूठी प्रतिमा को टेक्सस में स्थापित करने की इजाजत क्यों दी है? हम एक ईसाई राष्ट्र हैं।” उन्होंने आगे कहा, “बाइबिल में लिखा है, ‘मेरे अलावा तुम्हारा कोई और भगवान नहीं हो सकता।’ आप धरती पर, स्वर्ग में या समुद्र में अपनी कोई भी मूर्ति या तस्वीर नहीं बना सकते।”

डंकन के इस बयान से हिंदू समुदाय में नाराजगी फैल गई है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने इस विवादित टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा है कि यह हिंदू विरोधी और भड़काऊ है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “टेक्सस सरकार क्या आप अपने सांसद को अनुशासित कर सकते हैं? आपकी पार्टी भेदभाव का विरोध करती है, लेकिन आपके सांसद खुलेआम पार्टी के निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं और हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं।”

वहीं, इस विवाद पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आप हिंदू नहीं हैं, इसलिए आप इसे झूठा नहीं कह सकते। वेद ईसा मसीह के जन्म से लगभग 2000 साल पहले लिखे गए थे, और यह कोई सामान्य दस्तावेज नहीं हैं। आपका ईसाई धर्म भी इससे प्रभावित है। बेहतर होगा कि आप इस पर थोड़ी रिसर्च कर लें।”

यह मामला दोनों समुदायों के बीच तनाव का कारण बन गया है, और हिंदू संगठनों ने इस तरह के बयान को निंदनीय करार देते हुए, अमेरिका में धार्मिक सहिष्णुता और सम्मान की अपील की है।

यह भी पढ़े : Bihar Rape : युवती की नहीं हो रही थी शादी, तांत्रिक के पास पहुंची; पाखंडी ने डेढ़ साल तक किया दुष्कर्म

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें