Prayagraj : आठवीं की छात्रा बनी एक दिन की एसडीएम

Prayagraj : कोरांव एसडीएम संदीप तिवारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खजुरी में कक्षा 8 में पढ़ने वाली छात्रा मधु कुमारी पुत्री शिवचंद्र को कोरांव तहसील का एक दिन के लिए एसडीएम पद की जिम्मेदारी देकर प्रशासनिक कार्य कराया। अधिवक्ता व अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे फरियादियों ने अपनी फरियादें सुनाईं, जिस पर छात्रा ने आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश भी दिए।

कोरांव तहसील के एसडीएम संदीप तिवारी का यह एक सराहनीय फैसला बताया जा रहा है। लोगों का मानना है कि छात्र जीवन में ही भविष्य को संवारने में प्रशासनिक अधिकारी द्वारा लिया गया यह निर्णय छात्रा के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन लाने में सहायक होगा।

यह कदम पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए भी नई दिशा और मार्गदर्शन का काम करेगा, जिससे उनकी सोच शिक्षा के प्रति और बेहतर होगी। साथ ही, माता-पिता भी रुचि के साथ अपने पढ़ने वाले बच्चों का अच्छा सहयोग करने की भूमिका निभाएंगे। एसडीएम कोरांव की इस पहल की क्षेत्र के लोग सराहना कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें