
Bahraich : एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बलरामपुर हाईवे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने तीन लोगों को रौंद दिया, जिसमें दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतकों की पहचान राजेश 52 वर्ष, संतोष कुमारी 55 वर्ष और कामती देवी 52 वर्ष के रूप में हुई है। ये सभी सोहापारा गांव के निवासी थे।
पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है, लेकिन उसका ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस हादसे से मृतकों के परिवारों में मातम छा गया है।
बहराइच में सड़क हादसों की यह एक और घटना है, जिसमें लोगों की जान चली गई।