
Zubeen Garg : असम के दिग्गज पार्श्व गायक एवं अभिनेता ज़ुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर आज अर्जुन भोगेश्वर बरुवा खेल परिसर से लगभग 20 किलोमीटर दूर कमारकुची एनसी गांव स्थित श्मशान स्थल पर लाया गया हैै, जो उनकी अंतिम यात्रा का अंतिम चरण है।
जुबीन गर्ग की अंतिम यात्रा खेल परिसर से शुरू हुई, जिसमें लाखों प्रशंसक, शुभचिंतक और मशहूर हस्तियां शामिल हुईं।
गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दूसरे पोस्टमॉर्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को खेल परिसर में लाया गया और पारंपरिक असमिया ‘गामोछा’ से ढके एक कांच के ताबूत में रखा गया। शव को फूलों से सजी एक एम्बुलेंस में ले जाया गया, जिस पर गायक का एक बड़ा श्वेत-श्याम चित्र लगा था।
उनके 85 वर्षीय पिता और पत्नी गरिमा सैकिया सहित उनका परिवार अलग-अलग वाहनों में उनके साथ था, जबकि प्रशंसक और शुभचिंतक श्रद्धांजलि देने के लिए शवयात्रा के साथ-साथ चल रहे थे। गर्ग का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किये जाने की तैयारी शुरू हो गयी है।
यह भी पढ़े : Bihar Rape : युवती की नहीं हो रही थी शादी, तांत्रिक के पास पहुंची; पाखंडी ने डेढ़ साल तक किया दुष्कर्म