Azam Khan : 23 महीने बाद सीतापुर जेल से बाहर निकले आजम खान, समर्थकों ने किया स्वागत

Azam Khan : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खां 23 माह बाद मंगलवार को जेल से रिहा हो गए हैं। वह बेटे के दो जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में सीतापुर जेल में बंद थे। उनकी रिहाई से पहले उनके बेटे अदीब आजम के साथ-साथ कई अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी जेल परिसर पहुंचे थे।

आजम खां के जेल से बाहर आने के बाद उनके समर्थकों में भारी उत्साह दिखा, और उनका जोरदार स्वागत किया गया। उनके रिहाई के समाचार मिलने के बाद समर्थक खुशी से झूम उठे।

वहीं, रिहाई के बाद उनसे मिलने के लिए मुरादाबाद की सांसद रुचिवीरा भी सीतापुर पहुंची, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया। इसके अलावा, उनके समर्थकों ने भी उनके समर्थन में नारेबाजी की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

बता दें कि आजम खां को उनके बेटे अदीब आजम के जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। लंबे समय से जेल में बंद रहने के बाद, मंगलवार को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। अब वह अपने घर लौटने को लेकर उत्सुक हैं।

उनकी रिहाई को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई है और समर्थकों का कहना है कि यह उनके राजनीतिक जीवन में नई ऊर्जा का संचार करेगा।

यह भी पढ़े : Bihar Rape : युवती की नहीं हो रही थी शादी, तांत्रिक के पास पहुंची; पाखंडी ने डेढ़ साल तक किया दुष्कर्म

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें