बिल्हौर कोतवाली में चोरी के माल का अंबार, कई गिरफ्तार

 बिल्हौर, कानपुर। बिल्हौर सर्किल में ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते दिनों चौखंडी और शिवराजपुर थाना क्षेत्र के बैरी गांव में हुई वारदातों का पुलिस ने सुराग लगाकर चोरी का माल बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बरामद माल में बड़ी मात्रा में इनवर्टर, बैट्रियां, इलेक्ट्रॉनिक सामान और प्लाई बोर्ड शामिल हैं। पुलिस ने बरामद सामान को बिल्हौर कोतवाली में सुरक्षित रखवाया है, जहां चोरी के माल का अंबार लगा नजर आ रहा है।

हालांकि अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पूरे घटनाक्रम का खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि शीघ्र ही प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पूरे मामले से पर्दा उठाया जाएगा। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से राहत की उम्मीद जता रहे लोगों की निगाहें अब पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें