नशे में धुत युवक हौज में गिरा, कुछ ही देर में थम गई सांसें

बिल्हौर, कानपुर। कस्बे में शराब का नशा एक युवक की जान लेने का सबब बन गया। सोमवार देर शाम पुराने बस स्टॉप के पास स्थित देसी मधुशाला से नशे की हालत में निकला युवक पास ही बने हौज में गिर गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, उसकी सांसें थम चुकी थीं।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान महाराणा प्रताप नगर निवासी रामकुमार (45) पुत्र तुलसीराम के रूप में हुई है। वह कस्बे की छोटी बाजार में सब्जी का काम करता था। परिजनों तक पहुंची खबर से कोहराम मच गया। उधर, कोतवाल अशोक कुमार सरोज ने बताया कि परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें