Behraich : दुर्गा पूजा स्थल पर की जा रही तैयारियों को लेकर SDM ने बैठक बुलाई, कहा- ‘समस्या नही आनी चाहिए’

Behraich : दुर्गा पूजा महोत्सव को बेहतर तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर तहसील मुख्यालय पर एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा महोत्सव को केकर तैनात किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक बुलाई गई।

बैठक में तहसील के सभी थानों के एसएचओ व लेखपाल, कानूनगो सहित अनेक लोग मौजूद रहे। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने कहा सभी लोग अपने क्षेत्र के दुर्गा पूजा स्थल पर जाकर साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था कराए। बिजली तार कही लटकते हो तो उसको ठीक कराए। रासरे को कोई समस्या आरही है उसको ठीक कराए।

मंगलवार के अभी लोग जिनकी ड्यूटी लगाई गई है मौके पर जाना है। सभी दुर्गा पूजा स्थल के संबंध में कोई समस्या आरही है।उसको हमे अवगत कराएं। उन्होंने बताया पूरे तहसील में 500 मूर्तियां स्थापित हो रही है। दुर्गा पूजा कमेटी से कहा गया शांति पूर्वक त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाए। कही पर कोई समस्या नही आनी चाहिए।

यह भी पढ़े : Bihar Rape : युवती की नहीं हो रही थी शादी, तांत्रिक के पास पहुंची; पाखंडी ने डेढ़ साल तक किया दुष्कर्म

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें