Kasganj : चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, कासगंज से फर्रुखाबाद जा रहा था

Kasganj : कासगंज रेलवे स्टेशन से फर्रुखाबाद की ओर जा रही ट्रेन से गिरकर 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान नगला अस्तल निवासी उमेश के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, नगला अस्तल निवासी भोजराज का अविवाहित पुत्र उमेश मंगलवार की सुबह कासगंज से फर्रुखाबाद जाने वाली ट्रेन में किसी कार्य से सवार हुआ था। बधारी कला स्टेशन के पास अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

युवक के पास से मिले दस्तावेजों और मोबाइल नंबर से परिजनों को सूचना दी गई। परिजन मौके पर पहुंचे तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़े : Bihar Rape : युवती की नहीं हो रही थी शादी, तांत्रिक के पास पहुंची; पाखंडी ने डेढ़ साल तक किया दुष्कर्म

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें