
Bihar News : बिहार में इस वक्त चुनाव का खुमार छाया हुआ है और यही वजह है कि नवरात्रि के दौरान भी नेताओं की राजनीति जारी है। नवरात्र के पहले दिन कई नेताओं ने मां दुर्गा की भक्ति में भाग लिया और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
इस बीच, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मां दुर्गा की पूजा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “हे मां! बिहार ने पिछले 20 वर्षों में गरीबी, पलायन, भूखमरी, अपराध, भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य की बेहाली सबकुछ सह लिया! अब बिहार को इस दु:ख से उबारिये। जनसेवा के लिए तेजस्वी को शक्ति दीजिए, ताकि तेजस्वी हर घर में समृद्धि और खुशहाली ला सके और नया बिहार बना सके।”
तेजस्वी यादव की इस पोस्ट पर जेडीयू ने तीखा पलटवार किया। जेडीयू ने सोशल मीडिया पर उनका पुराना वीडियो साझा किया, जिसमें वह मछली खाते हुए नजर आ रहे थे। कैप्शन में लिखा, “हे मां..इस अज्ञानी को सद्बुद्धि प्रदान करना।” यह टिप्पणी तेजस्वी के समर्थकों को आहत कर गई है, और राजनीति में गरमाहट बढ़ गई है।
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवरात्रि के अवसर पर पीएम मोदी को GST में कटौती के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “आज नवरात्रि के पहले दिन से पूरे देश में GST की नई दरें लागू हो रही हैं। GST के दो मुख्य स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत हैं, जो आम जनता के लिए राहतभरा कदम है। इससे देश के GDP में वृद्धि होगी और निम्न एवं मध्यम वर्ग को लाभ पहुंचेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में यह सुधार हर परिवार के लिए खुशहाली लेकर आएगा।”
इसके अलावा, नवरात्रि के शुभ अवसर पर तेजप्रताप ने कशल स्थापना की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, “सुख, शांति और समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप और आपके परिवार को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।”
आखिर में, सम्राट चौधरी ने भी अपने आवास पर व्रत-उपवास की शुरुआत की और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से कलश स्थापना की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा, “शारदीय नवरात्रि के पहले दिन, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना और मां दुर्गा के स्वरूप की पूजा-अर्चना पूरी की गई।”
यह सभी गतिविधियां बिहार में पर्वों और चुनावी माहौल के बीच नेताओं के धार्मिक अंधानुकरण और राजनीति की बयानबाजी को दर्शाती हैं।
यह भी पढ़े : Bihar Rape : युवती की नहीं हो रही थी शादी, तांत्रिक के पास पहुंची; पाखंडी ने डेढ़ साल तक किया दुष्कर्म