Delhi : कुट्टू के आटे से बने पकवान खाकर 200 लोगों बीमार, दुकानदारों से पुलिस कर रही पूछताछ

Delhi : बाहरी दिल्ली में कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से 200 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। वहीं, सूचना मिलने पर अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं। बताया गया है कि शुरुआती उपचार के बाद सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मरीजों की छुट्टी मिलने पर अफसरों ने राहत की सांस ली है।

जहांगीरपुरी अस्पताल में सोमवार देर रात से आज सुबह छह बजे तक इमरजेंसी वार्ड में मरीज पहुंचे थे। बीजेआरएम अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विशेष यादव ने बताया कि जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेरी, लाल बाग और स्वरूप नगर इलाकों से मरीज आए थे। उन्होंने कहा कि सभी मरीज उल्टी की शिकायत लेकर आपातकालीन वार्ड में आए थे।

वहीं, अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है और किसी को भी अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है। उधर, स्थानीय दुकानदारों, विक्रेताओं और लोगों को बीट स्टाफ की ओर से जागरूक किया जा रहा है। पुलिस दुकानदारों से पूछताछ कर कुट्टू के आटे के स्रोत का पता लगा रही है।

यह भी पढ़े : Fatehpur : पति ने ही दोस्त के साथ मिलकर की थी पत्नी की हत्या, फैक्ट्री के अंदर पेट्रोल डालकर जलाया था शव, दोनों गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें