
Bulandshehar : जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। अज्ञात बदमाशों द्वारा, जनपद बुलंदशहर की खुर्जा कोतवाली के किला निवाई बड़ी माता मंदिर के पास, एशियन बॉक्सिंग चैंपियन रेखा चौधरी के घर को निशाना बनाया गया।

बदमाशों द्वारा घर में रखे करीब ₹50,000 की नगदी और आभूषण चोरी कर के फरार हो गए। चोरों ने उसे समय वारदात को अंजाम दिया, जब घर के लोग घर पर मौजूद नहीं थे। घटना की सूचना पड़ोसियों द्वारा पुलिस और पीड़ित परिवार को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, इस मामले में जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।