UKSSSC : पेपर लीक रोकने के बावजूद सभी 445 परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा पर सवाल!

देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक रोकने के लिए किए गए सुरक्षा इंतज़ाम नाकाम साबित हुए। सभी 445 परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे, लेकिन जांच में सामने आया कि ये केवल 4G नेटवर्क को रोकने में सक्षम थे, जबकि प्रदेश के अधिकांश शहरों में अब 5G नेटवर्क सक्रिय है। विशेषज्ञों के अनुसार 4G जैमर 5G फ्रीक्वेंसी (3300 MHz, 3500 MHz और 24 GHz तक की mmWave) को ब्लॉक नहीं कर पाते।

आयोग ने इस बार पहली बार सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए थे, जो इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) द्वारा स्थापित किए गए थे। पहले केवल संवेदनशील केंद्रों पर ही जैमर लगाए जाते थे।

आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि जिन कक्षों से पेपर बाहर आने की घटना हुई, वहां जैमर काम नहीं कर रहे थे। शुरुआत में पर्यवेक्षक ने कक्ष-22 में शिकायत दर्ज की थी, लेकिन बाद में रिपोर्ट में कक्ष-9 में भी जैमर के काम न करने की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और ECIL को पत्र भेजा गया है।

डॉ. बरनवाल ने कहा कि आयोग ने पहले ही केंद्र को पत्र लिखकर 4G और 5G दोनों को ब्लॉक करने में सक्षम अपडेटेड जैमर लगाने का अनुरोध किया था। कुछ परीक्षा केंद्रों पर 5G जैमर लगाए भी गए थे, लेकिन जिस केंद्र से पेपर बाहर आया, वहां जैमर काम नहीं कर रहा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें