Jhansi : जूनियर स्केल के रेलवे अफसरों के कार्यालय से हटेंगे AC

Jhansi : रेलवे महकमे में एसी का शौक रखने वाले जूनियर स्केल के अफसरों को अपने कार्यालयों से एसी हटाने का निर्देश दिया गया है। एनसीआर के पीसीईई प्रमुख ने प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडल रेल प्रबंधक, मुख्य कारखाना प्रबंधक आदि को फरमान जारी कर कहा है कि कार्यालयों में लगे एसी तुरंत हटाए जाएं।

बताया जाता है कि रेलवे विभाग में पदस्थ जूनियर स्केल अफसरों ने नियमों के विपरीत अपने कार्यालयों में एसी लगाए हुए थे, जिनका बिजली बिल भी सरकारी खजाने से चुकाया जा रहा था। इससे विभाग को आर्थिक नुकसान हो रहा था। कुछ दिनों पहले उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने आगरा, झांसी और प्रयागराज मंडल के अधिकारियों को मौखिक आदेश दिए थे कि कार्यालयों में लगे एसी तुरंत हटा लिए जाएं, लेकिन इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया। इससे महाप्रबंधक नाराज हो गए हैं।

सोमवार को एनसीआर के पीसीईई ने मंडल रेल प्रबंधकों और मुख्य कारखाना प्रबंधकों को निर्देशित किया कि जूनियर स्केल अफसरों के कार्यालयों से एसी तुरंत हटा लिए जाएं। इस आदेश के बाद रेलवे अफसरों में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़े : Fatehpur : पति ने ही दोस्त के साथ मिलकर की थी पत्नी की हत्या, फैक्ट्री के अंदर पेट्रोल डालकर जलाया था शव, दोनों गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें