Jammu Kashmir : कुपवाड़ा के पुंजवा गाँव में लगी भीषण आग, रिहायशी घरों और आस-पास की इमारतों को भारी नुकसान

Jammu Kashmir : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले के पुंजवा गाँव में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई जिससे रिहायशी घरों और आस-पास की इमारतों को भारी नुकसान पहुँचा है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आग तेज़ी से कई घरों में फैल गई जिससे घर, गौशालाएँ और अखरोट के पेड़ जलकर राख हो गए। प्रभावित परिवारों की पहचान मोहम्मद जमाल, अब्दुल राशिद तेली, गुलाम कादिर भट, मोहम्मद रमज़ान मीर और अब्दुल रहमान मीर के रूप में हुई है।

पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से दमकल गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालाँकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन इस घटना में संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के सही कारणों की जाँच की जा रही है।

यह भी पढ़े : Fatehpur : पति ने ही दोस्त के साथ मिलकर की थी पत्नी की हत्या, फैक्ट्री के अंदर पेट्रोल डालकर जलाया था शव, दोनों गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें