Sitapur : अंबेडकर की प्रतिमा को पहनाया महिलाओं के वस्त्र, गांव में फैला तनाव

Sitapur : सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के बजहेरा पूर्व पुरवा गांव में देर रात कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने गांव के किनारे बने अंबेडकर भवन में स्थापित डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर महिलाओं के वस्त्र डाल दिए। इस घटना से गांव में तनाव फैल गया।

ग्रामीणों में गुस्सा और पुलिस कार्रवाई

सुबह जब ग्रामीणों ने यह आपत्तिजनक हरकत देखी, तो उनमें भारी रोष फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सदरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रतिमा से वस्त्रों को हटवाया। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत किया और मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

इस घटना के बाद, पुलिस ने दोषियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। भवन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है, जिससे दोषियों का पता लगाया जा सके। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए, पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ग्रामीणों ने इस शर्मनाक हरकत के लिए दोषियों को फांसी की सज़ा देने की मांग की है। पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।

यह भी पढ़े : Azam Khan News : आजम खान को लेने जेल पहुंचा बेटा अदीब आजम, चालान जमा होने के बाद होगी रिहाई

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें