
Himachal Pradesh Landslide : बिलासपुर जिले के कोट जंगल में रविवार शाम भूस्खलन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। कोट गांव निवासी पुरुषोत्तम जंगल में बकरियां चराने गया था। प्रदेश के कई स्थानों में रविवार रात हल्की वर्षा हुई, जबकि सोमवार की शुरुआत धूप के साथ हुई।
दोपहर के समय शिमला सहित कुछ इलाकों में बादल छाए और बूंदाबांदी दर्ज की गई। शिमला शहर में सोमवार शाम घना कोहरा छा गया। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए धूप खिलने तथा 24 व 25 सितंबर को कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना जताई है।
सोमवार को पंजाब के कई स्थानों से मानसून का समाप्ति हो गई है, जबकि हिमाचल प्रदेश में अभी इसमें एक से दो दिन और लग सकते हैं। सामान्यत: मानसून 25 सितंबर के आसपास लौटता है। इस बार प्रदेश में 354 सड़कें, जिनमें दो राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं, बंद हैं।
वहीं, 68 ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली आपूर्ति बाधित है। 100 पेयजल योजनाओं को सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस साल बरसात के कारण प्रदेश में अब तक 4861 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बाढ़, भूस्खलन एवं अन्य कारणों से 261 लोगों की मौत हुई है। 1711 मकान पूरी तरह से और 7396 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
यह भी पढ़े : Azam Khan News : आजम खान को लेने जेल पहुंचा बेटा अदीब आजम, चालान जमा होने के बाद होगी रिहाई