
Kannauj : माय भारत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग क्विज 2026 का पंजीकरण प्रारंभ हो गया है, जो 15 अक्टूबर तक चलेगा। युवाओं की अधिकतम भागीदारी हेतु नेहरू पीजी कॉलेज छिबरामऊ में जिला युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित हुई।
जिला युवा अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत-2047 संकल्प को पूरा करने में युवाओं की भूमिका अहम है। उन्होंने छात्रों से अधिक संख्या में क्विज में भाग लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर चयनित 10,000 युवाओं को पुरस्कृत किया जाएगा तथा 3,000 युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस पर दिल्ली जाने का अवसर मिलेगा।
कॉलेज के सहायक प्रोफेसर राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं डॉ. आशीष गुप्ता ने तकनीकी सहयोग से विद्यार्थियों को माय भारत पर पंजीकरण व प्रतियोगिता की प्रक्रिया प्रोजेक्टर द्वारा समझाई। प्रभारी प्राचार्या डॉ. बबीता यादव ने भी छात्रों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में डॉ. उदय पाल सिंह, डॉ. कृष्ण कुमार यादव, डॉ. राजीव, प्रो. लोकेन्द्र कुमार, नारायण तिवारी, चक्रेश पांडे आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Azam Khan News : आजम खान को लेने जेल पहुंचा बेटा अदीब आजम, चालान जमा होने के बाद होगी रिहाई