
Azam Khan News : सीतापुर जिला कारागार में अक्टूबर 2023 से बंद पूर्व मंत्री आजम खान की रिहाई आज सुबह 10 बजे के बाद संभव है। उनके पुत्र अदीब आजम पहले ही सीतापुर पहुंच चुके हैं, ताकि वह उन्हें लेने आएं। रिहाई में देरी का कारण चालान जमा न होना है। कोर्ट खुलने के बाद चालान जमा किया जाएगा, जिसके बाद ही रिहाई संभव हो पाएगी।
कारागार अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह के अनुसार, वर्तमान में 70 मुकदमों में रिहाई का आदेश प्राप्त हुआ है और इसकी जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि संभवत: आज सुबह ही आजम खान की रिहाई हो सकती है। उल्लेखनीय है कि आजम खान को 23 अक्टूबर 2023 से जिला कारागार में निरुद्ध किया गया है।
बता दें कि प्रयागराज हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद, शत्रु संपत्ति के मामले में उनके खिलाफ तीन धाराएं बढ़ाई गई थीं। इसी कारण 20 सितंबर को न्यायालय से वारंट जारी नहीं हो सके थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आजम खान न्यायालय में उपस्थित हुए थे, और न्यायालय ने प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए 1 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की थी। इस प्रक्रिया के तहत, वारंट जारी न होने के कारण उनकी जेल से रिहाई का रास्ता साफ हो गया था।