Aligarh Accident : अलीगढ़-कानपुर हाईवे पर कार और कैंटर में की टक्कर, पांच लोग जिंदा जले, एक अस्पताल में भर्ती

Aligarh Accident : अलीगढ़-कानपुर हाईवे पर गोपी ओवरब्रिज पर मंगलवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ। कार डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गई, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में कार में सवार चार लोगों और कैंटर सवार की मृत्यु हो गई। वहीं, कार सवार एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है, उसे अस्पताल भेजा गया है।

हादसा सुबह लगभग 5:45 बजे अकराबाद क्षेत्र में हुआ, जब कार गलत दिशा से डिवाइडर पार कर कैंटर से टकराई। दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचने में देरी हो गई।

जानकारी के अनुसार, कार अलीगढ़ से कानपुर की ओर जा रही थी। हादसे का कारण संभवतः कार चालक को नींद आना या कार का असंतुलित होना माना जा रहा है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। मौके पर एसपी देहात अमृत जैन समेत आसपास के थानों का फोर्स मौजूद है।

यह भी पढ़े : न्यूयॉर्क में जयशंकर ने अमेरिकी विदेशमंत्री रुबियो और यूरोपीय संघ के नेताओं से की मुलाकात

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें