पोरबंदर में मालवाहक जहाज आग की लपटों में घिरा, आवाजाही पर लगा प्रतिबंध

पोरबंदर, गुजरात। गुजरात के पोरबंदर के तट पर समुद्र में एक मालवाहक जहाज आग की लपटों में घिरा हुआ है। जनहानि से बचने के लिए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर चौपाटी पर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अधिकारियों के अनुसार, पोरबंदर के तट पर सुबह एक मालवाहक जहाज में भीषण आग लग गई। जामनगर से आए ‘हरि दर्शन’ नामक जहाज में लगी आग बुझ नहीं पाई है। घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस प्रमुख समेत उच्चाधिकारी तुरंत चौपाटी पर पहुंचे।

जलते हुए जहाज से अभी भी धमाकों की आवाज आ रही है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, ये धमाके जहाज में लगे एलपीजी सिलेंडरों की वजह से हो रहे हैं। अधिकारियों का कहना है आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : इंदौर में पांच मंजिला मकान धंसा, मलबे में दबे दो लोगों की मौत, 12 को बचाया गया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें