
Sanda, Sitapur : इज़राइल और कोलंबिया यूनिवर्सिटी, यूएसए से आए कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को डिजिटल खेती के बारे में जानकारी दी।
सकरन ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में आयोजित किसान गोष्ठी में इज़राइल से आए रिसर्च स्कॉलर अमित, मोर और साषा ने किसानों को खेती से संबंधित जानकारी दी। उनकी टीम के सौरभ कुमार यादव, जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, और श्रीयांक रस्तोगी, कृषि एक्सपर्ट, ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि उनकी टीम उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से एग्री गुरू एप्लीकेशन तैयार कर रही है, जो किसानों की खेती से जुड़ी समस्याओं का डिजिटल रूप से समाधान प्रदान करेगा।
इस ऐप में कृषि विभाग के अधिकारी जुड़े हैं, जो किसानों के सवालों के जवाब एआई के माध्यम से देंगे। इस एप्लीकेशन के माध्यम से किसान अपनी फसलों में लगने वाले रोग, बुआई, निराई-गुड़ाई, कटाई और अधिक उपज से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
टीम द्वारा अब तक जनपद में 480 किसानों को जोड़ दिया गया है, जिन्होंने एग्री गुरू एआई तकनीक के माध्यम से खेती से जुड़े 862 प्रश्नों का सटीक उत्तर प्राप्त किया है। एग्री गुरू एआई चैटबॉट के माध्यम से प्रति दिन किसान 25 से 30 प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर रहे हैं।
किसान बेहतर खेती की जानकारी के लिए एग्री गुरू एआई चैटबॉट से जुड़ने के लिए 18622454546 नंबर पर व्हाट्सएप पर “हाय” लिखकर मैसेज करें। उसके बाद नाम, फसल का नाम और गांव का नाम दर्ज करते ही किसानों का पंजीकरण हो जाएगा। इसके बाद वे किसी भी कृषि संबंधित सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं।
इस मौके पर रवि प्रकाश, एडीओ कृषि; वीटीएम सतीश चंद्र वर्मा; एटीएम नितिन कुमार यादव; रवि कुमार, तकनीकी सहायक सुषमेश कुमार समेत कई किसान मौजूद थे।
ये भी पढ़ें Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या
राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप