Hardoi : बच्चों के भोजन पर संकट सरकारी स्कूल में चोरी से हड़कंप, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Hardoi : बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा करेहका के ग्राम पैदापुर में संचालित सरकारी विद्यालय में चोरी की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार देर रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर भीतर रखे राशन और बर्तन आदि सामान पार कर दिया।

सुबह घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों और विद्यालय स्टाफ में हड़कंप मच गया। सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने आस-पास के ग्रामीणों से पूछताछ की और चोरी की घटना से संबंधित जानकारी जुटाई। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों का सुराग लगाया जाएगा।

ग्रामीणों ने विद्यालय में हुई चोरी की घटना पर चिंता जताते हुए प्रशासन से स्थायी सुरक्षा इंतजाम की मांग की है। उनका कहना है कि विद्यालय के राशन और बर्तन बच्चों के मध्याह्न भोजन से जुड़े होते हैं। ऐसे में इस प्रकार की घटनाएं न केवल असुविधा पैदा करती हैं बल्कि बच्चों की पढ़ाई और भोजन व्यवस्था पर भी असर डालती हैं।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें