Jalaun : गर्भवती महिलाओं को किया जागरूक, स्वास्थ्य परीक्षण एवं उचित खानपान की महत्ता बताई

Jalaun : राजकीय मेडिकल कॉलेज, जालौन के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के तत्वावधान में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत महिलाओं एवं आमजन को गर्भावस्था के दौरान उचित देखभाल और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के उद्देश्य से एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम चिकित्सा महाविद्यालय के ओपीडी परिसर में प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की सह-आचार्य डॉ. मीनल गोयल एवं सहायक आचार्य डॉ. शिल्पा यादव ने उपस्थित महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और उचित खानपान की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को क्या खाना चाहिए, क्या नहीं खाना चाहिए और किन सावधानियों को अपनाने से माँ और शिशु दोनों को लाभ होता है। साथ ही सही खानपान से शिशु के स्वस्थ विकास के बारे में भी जानकारी दी गई।

चिकित्सकों ने महिलाओं एवं युवतियों को होने वाले सामान्य रोगों के बारे में भी जागरूक किया और बचाव संबंधी उपाय बताए। साथ ही उन्होंने समझाया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही किए बिना समय पर चिकित्सक को दिखाना अति आवश्यक है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ रेजिडेंट, पीजी छात्र-छात्राएं तथा नॉन-पीजी जूनियर रेजिडेंट्स भी उपस्थित रहे और उन्होंने महिलाओं को जागरूक करने में योगदान दिया।
ये भी पढ़ें Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें