Basti : संदिग्ध परिस्थितियों में 16 वर्षीय किशोर लापता, चार दिन से नहीं मिला सुराग

Basti : मुंडेरवा थाना क्षेत्र के लहरी गांव में 16 वर्षीय किशोर की रहस्यमय गुमशुदगी से सनसनी फैल गई है। गांव निवासी प्रिंस, जो कक्षा 10 का छात्र है, बीते चार दिन से लापता है।

स्वजनों के मुताबिक, प्रिंस चार दिन पहले साइकिल में हवा भरवाने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। जब काफी देर हो गई तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। तलाश के दौरान उसकी साइकिल एक दुकान के पास लावारिस हालत में मिली, जिसे देखकर परिवार के होश उड़ गए।

घटना की जानकारी तुरंत 112 नंबर पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। स्वजनों ने थाने में लिखित तहरीर भी दी है। चार दिन बीत जाने के बावजूद किशोर का कोई सुराग न मिलने से परिवार रो-रोकर बेहाल है।

गांव में दहशत का माहौल है और स्वजन पुलिस की कार्यवाही को लेकर आक्रोशित हैं। पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है और हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि किशोर को जल्द से जल्द ढूंढ निकाला जाए।

ये भी पढ़ें Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें