
Moradabad : यह कोई टीवी धारावाहिक की काल्पनिक कहानी नहीं, बल्कि सच्ची वारदात है, जिसने पूरे जिले को दहशत और हैरानी में डाल दिया। दोस्तों की महफ़िल में हंसी मज़ाक करने वाला युवक कुछ ही घंटों बाद लाश में तब्दील हो गया। और जब इस हत्या का सच सामने आया तो पुलिस से लेकर आम जनता तक सन्न रह गई।
टीवी शो से सीखा अपराध का तरीका
ग्राम गोटा, थाना पाकबड़ा निवासी युवक को उसके पुराने परिचित मनोज और योगेश घर से बहाने से बुलाकर ले गए। दोनों ने उसे शराब पिलाई और रात के अंधेरे में सुनसान इलाके की ओर ले गए। वारदात की पूरी योजना पहले से बनाई गई थी।
आरोपियों ने क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे टीवी शो देखकर अपराध करने के नए-नए तरीके सीखे थे। सबसे पहले उन्होंने युवक का मोबाइल फोन छीन लिया, ताकि उसकी लोकेशन या कॉल पुलिस तक न पहुंचे। इसके बाद ईंट से उसका सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया।
पुलिस की दबंग कार्रवाई
हत्या की खबर मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की। मोबाइल की डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की लोकेशन और गतिविधियों का सुराग मिला। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो दोनों आरोपी भागने लगे। घिर जाने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मनोज के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। उसका साथी योगेश भी मौके से दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- मनोज पुत्र बालकृष्ण सिंह – निवासी ग्राम खेड़ादारा, थाना फतेहगंज (बदायूं)
- योगेश पुत्र रजनीश – निवासी ग्राम तेलियापुर, थाना डिलारी (मुरादाबाद)
बरामद सामान
- 01 अवैध तमंचा (315 बोर)
- 04 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस
- टीवीएस स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल
- एक मोबाइल फोन व सिम कार्ड
साजिश का सनसनीखेज खुलासा
एसएसपी सतपाल अंतिल ने रिज़र्व पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर बताया कि 17/18 सितंबर की रात थाना पाकबड़ा क्षेत्र में यह हत्या हुई थी। परिजनों ने जिन तीन लोगों के नाम तहरीर में दिए थे, पुलिस ने उन पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
हत्या के बाद आरोपियों ने खुद ही आवाज बदलकर 112 नंबर पर कॉल कर झूठी शिकायत की, ताकि निर्दोष लोगों को फंसाया जा सके। कॉल डिटेल्स और अन्य सबूतों ने साजिश की परतें खोल दीं।
मुख्य आरोपी मनोज का आपराधिक इतिहास सामने आया है। उस पर आधा दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के केस भी शामिल हैं। पहले भी उसने परिवार को नशे की गोलियां देकर मौत के घाट उतारने की कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रहा।
पुलिस टीम को इनाम
इस सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने ₹25,000 का इनाम देने की घोषणा की।
इलाके में दहशत और समाज पर सवाल
इस हत्याकांड ने ग्रामीणों के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है। लोग हैरान हैं कि अपराधी अब टीवी शो देखकर अपराध करना सीख रहे हैं। दोस्ती पर विश्वासघात, खून से सनी बेरहमी और टीवी से उठाई गई साजिश की पटकथा ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है।
ये भी पढ़ें Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या
राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप