
Naimisharanya, Sitapur : आज शारदीय नवरात्र के पहले दिन, नैमिषारण्य तीर्थ स्थित ललिता देवी मंदिर में श्रद्धालु लक्ष्मी पत्नी साईं रामाराव, जनपद पूर्वी गोदावरी, आंध्र प्रदेश का सोने का मंगलसूत्र मंदिर गर्भगृह में दर्शन के दौरान अज्ञात उचक्कों ने पार कर दिया। पीड़िता अपने पति व अन्य सहयोगियों के साथ मंदिर दर्शन करने आई थी।
पीड़िता ने मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों से घटना की शिकायत की, जिसके बाद मंदिर प्रबंधन ने सीसीटीवी कैमरों से घटना के समय के फुटेज देखे। पीड़िता के पति ने मंगलसूत्र की कीमत करीब 9 लाख रुपए बताई। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने महिला से बातचीत कर मन्दिर आने से पहले अन्य स्थलों पर जाने के समय और स्थिति की जानकारियां ली। वहीं, सोशल मीडिया पर उपरोक्त घटना की खबर वायरल होने के बाद पुलिस भी डैमेज कंट्रोल की स्थिति में आ गई।
थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है। फुटेज में तीन महिलाएं दिखाई दे रही हैं। प्रकरण में जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
विधायक, परिजनों से लेकर दरोगा तक हो चुके हैं शिकार
बीते वर्षों में ललिता देवी मंदिर सहित तीर्थ स्थित भीड़भाड़ वाले स्थलों पर चोरी की घटनाओं में आम श्रद्धालु से लेकर कई वीआईपी भी पीड़ित रहे हैं। इनमें वर्ष 2017 में लखनऊ के तत्कालीन विधायक नीरज बोरा के परिजनों का ललिता देवी मंदिर गर्भगृह में पर्स व मोबाइल चोरी का प्रकरण काफी चर्चा में रहा था। वहीं, अगस्त 2024 में माँ ललिता देवी मंदिर में मेला ड्यूटी पर तैनात स्वयं दरोगा विनोद कुमार यादव ही उचक्कों का शिकार हो गए थे।
अभी भी नहीं सुधर रहे पुलिसकर्मी
घटना के समय मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकांश सुरक्षाकर्मी नदारद थे। यह घटना नई नहीं है। वैसे भी हर बार नवरात्र और अमावस्या के समय ऐसी घटनाएं प्रकाश में आती रहती हैं और हर बार सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते रहते हैं। मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मी सुरक्षा की बजाय मोबाइल पर ज्यादा व्यस्त दिखाई देते हैं।
ये भी पढ़ें Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या
राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप