Maharajganj : सफाई व्यवस्था बदहाल, नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल

Sonauli, Maharajganj : नगर पंचायत सोनौली में सफाई व्यवस्था के नाम पर हर माह लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी, जगह-जगह स्थापित कचरा पात्र या तो गायब हैं या अस्त-व्यस्त पड़े मिलते हैं। बाकी जो कचरा पात्र क्षेत्र में बचे हैं, वे लबालब भरे हुए मिलते हैं, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

गौरतलब है कि नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था के नाम पर मानक तय कर, घरेलू कचरे को इकट्ठा करने के लिए प्रति आवास शुल्क 30 रुपए और कमर्शियल प्रतिष्ठानों से 50 रुपए से लेकर 500 रुपए तक वसूली की जा रही है। स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर नगर पंचायत द्वारा लगाए जाने वाले विभिन्न टैक्स वसूलने के बावजूद, सफाई व्यवस्था जस की तस बनी हुई है।

अंतर्राष्ट्रीय सीमा होने की वजह से प्रतिदिन यहां से हजारों सैलानी आवागमन करते हैं, और क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था के मद्देनजर नगर पंचायत सोनौली की छवि पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो जाता है।

ये भी पढ़ें Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें