Bahraich : वाटर सप्लाई पाइपलाइन का कार्य अधूरा, टूटी सड़कों से जनता परेशान

Jarwal, Bahraich : नगर पंचायत जरवल में वाटर सप्लाई पाइपलाइन बिछाने का काम पिछले 6 महीने से अधूरा पड़ा है। ठेकेदार द्वारा नगर की मुख्य सड़कों को खोदकर गड्ढों में तब्दील कर दिया गया है, जिससे नगर की रियायात को गड्ढों वाली सड़कों पर बाजार और हाट के लिए जाना पड़ रहा है। यह स्थिति क्षेत्रीय लोगों के अलावा दूर-दराज से आने वाले लोगों के लिए भी समस्या बन गई है।

उपर से अधिकारी भी कुंभकरणी नींद में सो रहे हैं। लोगों का कहना है कि वाटर सप्लाई के कार्य का निकाय के जिम्मेदारों ने 41% कमीशन पहले ही ले लिया है, जिस कारण ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है। हालांकि कमीशन की बात को लेकर पुष्टि नहीं हो पाई है, फिर भी यह बात आम चर्चा में बनी हुई है।

दूसरी तरफ, निकाय के किसी भी वार्ड में जाओ, सड़के क्षतिग्रस्त ही मिलेंगी, जिन्हें न ठेकेदार ठीक करवा रहा है और न ही निकाय प्रशासन। पीड़ित जनता ने कई बार निकाय के जिम्मेदारों से ही नहीं, बल्कि एसडीएम से भी शिकायत दर्ज कराई, फिर भी कोई अधिकारी सुनवाई के लिए आगे नहीं आया। इस कारण पाइपलाइन बिछाने का कार्य नाबालिक बच्चे भी कर रहे हैं, जबकि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सभासद और निकाय के जिम्मेदार आँख मूंदे बैठे हैं।

नवरात्रि को लेकर सफाई कर्मियों ने किया धार्मिक स्थानों की साफ-सफाई
जरवल। नगर पंचायत जरवल के सफाई कर्मियों ने नवरात्रि पर्व को लेकर धार्मिक स्थानों पर साफ-सफाई करते हुए सजावट भी की। साथ ही, जहां-जहां दुर्गा प्रतिमा रखी जाती है, वहां भी साफ-सफाई की गई।

ये भी पढ़ें Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें