Sitapur : मानपुर में घरवालों ने चोरों का किया पर्दाफाश, दोनों चोर गिरफ्तार

Manpur, Sitapur : जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में चोरों का एक बड़ा प्रयास नाकाम हो गया। रविवार रात चोरी के इरादे से एक घर में घुसे बदमाशों को परिवार के सदस्यों ने बहादुरी से पकड़ लिया। इस दौरान एक बदमाश तो मौके पर ही पकड़ा गया, जबकि उसके दूसरे साथी को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

रसूलापुर निवासी रवींद्र कुमार अपने परिवार के साथ सीतापुर-बिसवां मार्ग के किनारे अपने खेत में बने मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे तक घर के सदस्यों और गाँव वालों ने क्रिकेट मैच देखा, जिसके बाद सभी सोने चले गए। रवींद्र पिछले कुछ दिनों से घर के आस-पास कुछ संदिग्ध लोगों को देख रहे थे, जिसकी सूचना उन्होंने पहले ही पुलिस को दे दी थी। सतर्कता बरतते हुए उन्होंने बरामदे की लाइट बंद कर दी और अंधेरे में कुर्सी पर बैठ गए।

रात 1 बजकर 15 मिनट पर कुछ खटपट की आवाज सुनकर रवींद्र की भाभी चिल्लाईं। उसी समय, रवींद्र ने देखा कि कुछ बदमाश आपस में बात कर रहे थे और एक दूसरे से नागेंद्र के बारे में पूछ रहे थे। जैसे ही घर के लोग इकट्ठा हुए, बदमाशों ने असलहा दिखाकर धमकाना शुरू कर दिया।

बदमाशों ने जब खुद को घिरा हुआ पाया तो भागने की कोशिश की। इसी दौरान एक बदमाश ने रवींद्र पर असलहा तान दिया। रवींद्र ने हिम्मत दिखाते हुए उसे दबोच लिया, जिससे उसके हाथ से असलहा छूटकर गिर गया। हाथापाई के बीच, एक बदमाश भागने में सफल रहा, जबकि पकड़ा गया बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। गुस्साए ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और पकड़े गए बदमाश को थाने ले गई।

पुलिस ने दूसरे साथी को भी पकड़ा
सीओ मानपुर अभिषेक कुमार ने बताया कि घरवालों द्वारा पकड़े गए चोर की पहचान धर्मेंद्र उर्फ़ निजाम बंजारा (निवासी मितौली, खीरी) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने अपने दूसरे साथी का नाम बताया, जिसके बाद पुलिस ने कफील (निवासी गुलजार पुरवा, थाना मानपुर) को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

ये भी पढ़ें Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें