Hardoi : सण्डीला पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखा किया बरामद, छह गिरफ्तार

Hardoi : आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अवैध आतिशबाज़ी और विस्फोटक सामग्री की रोकथाम के लिए विशेष अभियान आरंभ किया है। थाना सण्डीला पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया और छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में आतिशबाज़ी पटाखा और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। मौके पर पुलिस ने वाहन सहित छह व्यक्तियों को हिरासत में लिया।

पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान रहीसुद्दीन पुत्र बाबू, फारूक पुत्र रफीक, सुभाष पुत्र रामचंद्र, प्रेमचंद पुत्र रामेश्वर (सभी निवासी ग्राम इजरापुर, थाना मल्लावां), आज़ाद पुत्र शमशाद (निवासी मेलागंज, कोतवाली नगर कन्नौज) तथा ध्रुव सिंह पुत्र छोटे सिंह (निवासी ग्राम परसोला, थाना बिलग्राम) के रूप में हुई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि इनके कब्जे से बरामद माल की मात्रा काफी बड़ी है, जिससे स्पष्ट होता है कि ये लोग त्योहारों पर अवैध रूप से पटाखों की सप्लाई करने की योजना बना रहे थे। सभी अभियुक्तों के खिलाफ थाना सण्डीला में मुकदमा अपराध संख्या 357/25, धारा 5/9B विस्फोटक अधिनियम 1984 के तहत दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि नवरात्रि, दशहरा और दीपावली जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। अवैध पटाखों से न केवल जनहानि का खतरा रहता है, बल्कि इससे सार्वजनिक शांति व्यवस्था भी प्रभावित होती है। ऐसे में पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नज़र रखे हुए है।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अवैध पटाखों या विस्फोटक सामग्री की बिक्री अथवा परिवहन करते हुए पाया जाता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून के खिलाफ जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कार्रवाई में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक इंद्रेश यादव, उपनिरीक्षक कौशल किशोर यादव तथा कांस्टेबल संचित शाक्य की टीम उपस्थित रही।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें