Jaswantnagar : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की निकली बारात, बदायूं सांसद ने उतारी पहली आरती

Jaswantnagar : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की बारात रविवार रात यहां नगर में राजसी चमक दमक के साथ जब निकाली गई तो हर तरफ जय श्री राम रामचंद्र की जय का हर्षोल्लास के साथ उद्घोष हो रहा था। दूल्हा बने कौशल्या दशरथ नंदन की प्रथम आरती समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव के पुत्र बदायूं सांसद आदित्य यादव ने प्रथम आरती उतार कर बारात का शुभारंभ किया।

राम बारात का शुभारंभ करने आए आदित्य यादव का रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू, उप प्रबंधक ठाo अजेंद्र सिंह गौर उपाध्यक्ष हीरालाल गुप्ता ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर तिलक वंदन और रामनामी पटका ओढ़ाकर किया। दूल्हा बने राम से बदायूं सांसद ने आशीर्वाद प्राप्त किया।
भगवान राम की बारात में पिता दशरथ विश्वामित्र वशिष्ठ, भाई भरत लक्ष्मण शत्रुघ्न,दुर्गा जी, भगवान शंकर जी, बिहारी जी,आदि आकर्षक और मनमोहक झांकी स्वरूप में शामिल हुए।बारात में काली मां का अखाड़ा,राधा कृष्ण व मेरा नाम जोकर रोड शो पर बैंड बाजों की मृदुल ध्वनि पर सभी बाराती नृत्य करते हुए सड़कों पर चल रहे थे। राम बारात रामलीला मैदान से आरंभ होकर बस स्टैंड चौराहा से मिडिल स्कूल रोड होती जनकपुर रूपी बिलैया मठ पर संपन्न हुई।बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया और द्वार द्वार दूल्हा बने भगवान राम की राम भक्तों ने आरती उतारी।सीओ आयुषी सिंह के निर्देशन में व इंस्पेक्टर संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस व्यवस्था मुस्तैद रही।

इस अवसर पर कमेटी के राजीव गुप्ता माथुर, डॉ पुष्पेंद्र पुरवार,एड.राजेंद्र गुप्ता,अनिल गुप्ता, पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार,राम नरेश यादव पप्पू,विवेक पांडेय रतन,पं.रामकृष्ण दुबे बालकृष्ण दुबे उमेश नारायण चौधरी,विनय पांडेय आलोक गुप्ता,प्रभाकर दुबे प्रशांत यादव आदि के अलावा सपा कन्नौज जिला प्रभारी अनिल प्रताप विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू,जितेंद्र यादव मोना, सुधीर यादव सैफई, गोपाल गुप्ता,आदि मौजूद रहे।

*जसवंतनगर की रामलीला यहां के लिए एक धरोहर: बदायूं सांसद आदित्य यादव*

जसवंतनगर। यहां की विश्व प्रसिद्ध मैदानी रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम बारात का शुभारंभ करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव के सुपुत्र बदायूं सांसद आदित्य यादव ने कहा कि यहां की रामलीला विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान रखती है। इसलिए यह हमारे जसवंतनगर की एक धरोहर है इसको हमें और आगे विशाल रूप में ले जाना है। रामलीला कमेटी प्रयासत रहे। हम सबके नेता आदरणीय शिवपाल सिंह यादव और हमारी जहाँ जरूरत पड़ेगी रामलीला महोत्सव को भव्य बनाने में हमेशा योगदान के लिए तत्पर्य रहेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को जन विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि युवा किसान व्यापारी हर वर्ग इनकी शोषण नीतियों से परेशान है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें