Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

Ghaziabad : जिले के बिसरख थाना क्षेत्र में साेमवार सुबह एक बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव काे कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।

पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी में रहने वाले प्रियांशु चौधरी ने आज सुबह अपने पिता अजय चौधरी की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस परिजनों से बातचीत कर आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया युवक ने मानसिक तनाव के चलते युवक ने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें