
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह 10:30 बजे गोरखनाथ मंदिर के आसपास की दुकानों पर पहुंचे और स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात की। उन्होंने पूछा कि जीएसटी स्लैब कम होने से आमजन और व्यापारियों को कितना फायदा हो रहा है।
व्यापारियों ने सीएम योगी को बताया कि सरकार के फैसले से व्यापार में तेजी आई है और लोग भी सस्ते दामों पर सामान मिलने से खुश हैं। दुकानदारों ने सरकार का धन्यवाद करते हुए इसे व्यापार को बढ़ावा देने वाला कदम बताया।
सीएम योगी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि सुधारों का सीधा लाभ जनता तक पहुंचे और हर व्यापारी और उपभोक्ता को इसका फायदा महसूस हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आमजन की खुशहाली के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।










