
नई दिल्ली: Asia cup 2025 के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 171 रनों के लक्ष्य का पीछा कर हराकर करारी हार दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 171 रन बनाए थे, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 105 रन की शतकीय साझेदारी निभाई।
इस जीत के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल का सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में है। उन्होंने मैच की 4 फोटो शेयर करते हुए लिखा:
“Game speaks, not words”
यानी, खेल खुद बोलता है, शब्द नहीं। यह पोस्ट पाकिस्तान को खासा चुभेगा, क्योंकि मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी बेवजह भारतीय खिलाड़ियों से पंगा ले रहे थे।
गिल ने पिछले दो मैचों में फ्लॉप होने के बाद इस महत्वपूर्ण सुपर-4 मुकाबले में 47 रन बनाए। उनके शांत और प्रभावशाली प्रदर्शन ने टीम इंडिया को जीत दिलाई।
विशेष रूप से ध्यान देने योग्य है कि पाकिस्तान टीम भारत के खिलाफ 15वें टी20 मैच में यह 12वीं हार रही। सिर्फ 3 बार ही पाकिस्तान भारत को टी20 में हरा पाया है। इस जीत के साथ भारत एशिया कप सुपर-4 अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गया है।
पाकिस्तान के खिलाड़ियों को यह भी नाराजगी थी कि पिछले मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे हैंडशेक नहीं किया, हालांकि भारतीय खिलाड़ी शांत और विनम्र रहे, उन्होंने केवल दूरी बनाए रखी।