Prayagraj : खड़ी बोलेरो में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, चार की मौत, तीन घायल

Prayagraj : करछना थाना क्षेत्र के कौवा बाजार के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया। इसमें राम नारायण तिवारी (40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के अनुसार, राम नारायण तिवारी पोस्ट ऑफिस प्रयागराज में बड़े बाबू पद पर कार्यरत थे। वे रोकड़ी गांव से दवा लेने के लिए निकले थे। दुर्घटना के समय उनका बाइक नंबर UP 70 HD 6039 था। डंफर ने पीछे से धक्का मारते हुए तिवारी के ऊपर चक्का चढ़ा दिया।

स्थानीय लोगों ने डंफर चालक को पकड़कर बंधक बना लिया और करछना थाना को सूचना दी। थाना प्रभारी अनूप सरोज भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और चालक को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।

राम नारायण तिवारी तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और उनके दो बेटे सत्यम व छोटू तथा एक बेटी खुशी है। पुलिस ने परिजनों से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें