
नई दिल्ली : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की नई दरें नवरात्रि के पहले दिन सोमवार से लागू हो गई हैं। त्योहारी सीजन होने से बाजारों में खासी रौनक रहने वाली है। कंपनियों ने ग्राहकों को फायदा देने के लिए कई उत्पादों की कीमतें घटाए हैं, उत्पादों पर नया और पुराना रेट वाला एमआरपी स्टिकर लगाया है। जीएसटी दरें कम होने से घी, पनीर और कार खरीदने से लेकर एसी खरीदना भी सस्ता हो गया है।
देशभर में आज से अमल में आने वाली जीएसटी में मुख्य रूप से सिर्फ पांच और 18 फीसदी की अब दो दरें हैं। हालांकि, लग्जरी और विलासितापूर्ण वाली वस्तुओं पर अलग से 40 फीसदी का कर लगाया गया है। नए बदलावों के अनुसार तंबाकू और संबंधित उत्पाद 28 फीसदी से अधिक उपकर की श्रेणी में बने रहेंगे। सरकार ने निर्देश दिया है कि जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद व्यापार और उद्योग जगत इसका पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाए। सरकार ने तीन सितंबर को जीएसटी दरों में कटौती का ऐलान किया था, जो आज से पूरे देश में प्रभावी हो गई है। जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में इस पर फैसला लिया गया था। ऐसे में आइए जानते इस बदलाव से कौन-सा सामान सस्ता हुआ है।
एसी, डिशवॉशर के दाम 1,610 से 8,000 तक घटे
वोल्टास, डाइकिन, हायर गोदरेज और पैनासोनिक जैसी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने भी एयरकंडीशनर एवं डिशवॉशर की कीमतों में न्यूनतम 1,610 से 8,000 रुपये तक कटौती की है। कंपनियों को नवरात्र में 10 फीसदी से ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद है। गोदरेज अप्लायंसेज कैसेट और टावर एसी पर 8,550 से 12,450 रुपये के बीच कीमत घटाए हैं। हायर ने 3,202 से 3,905 रुपये, वोल्टास ने 3,400 से 3,700 रुपये, डाइकिन ने 1,610 से 7,220 रुपये, एलजी इलेक्ट्रॉनिक ने 2,800 से 3,600 और पैनासोनिक ने 4,340 से 5,500 रुपये तक एसी के दाम कम किए हैं।
अमूल व मदर डेयरी ने दूध समेत अन्य उत्पादों के दाम घटाए
अमूल ने 700 से ज्यादा उत्पादों की कीमतों में कटौती की है। मदर डेयरी ने भी ट्रेटा पैक दूध, दही और आइसक्रीम जैसे उत्पादों के भाव घटाने का एलान किया है। इनमें घी, मक्खन, बेकरी व अन्य उत्पाद शामिल हैं। 610 रुपये किलो वाला घी अब 40 रुपये सस्ता होगा। 100 ग्राम मक्खन 62 रुपये के बजाय 58 रुपये व 200 ग्राम पनीर 99 रुपये के बजाय 95 रुपये में मिलेगा। पैकेज्ड दूध दो-तीन रुपये सस्ता होगा। इससे पूर्व मदर डेयरी भी दाम में कटौती की घोषणा कर चुकी है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा एसयूवी पर 2.56 लाख का फायदा
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एसयूवी वाहनों की कीमतें भी घटा दी हैं। साथ ही, अतिरिक्त प्रोत्साहन भी देगी। इससे ग्राहकों को 2.56 लाख तक का फायदा होगा।
बोलेरो नियो की एक्स-शोरूम कीमत में 1.27 लाख की कमी व 1.29 लाख के अतिरिक्त लाभ के साथ कुल 2.56 लाख रुपये बचत होगी।
रेल नीर भी सस्ता, एक रुपये कम होगी कीमत भारतीय रेलवे ने रेल नीर सस्ता कर दिया। अब एक लीटर की बोतल की कीमत 15 से घटकर 14 रुपये होगी। आधा लीटर की बोतल 10 के बजाय 9 रुपये में मिलेगी। रेलवे परिसरों/ट्रेनों में आईआरसीटीसी व अन्य ब्रांडों की पेयजल बोतलों के दाम भी 14 और 9 रुपये हो गए हैं।
होटल बुकिंग, जिम, फ्लाइट टिकट, सिनेमा टिकट भी सस्ते होंगे
होटल के कमरों की बुकिंग, ब्यूटी और सेहत से जुड़ी सर्विसेज पर जीएसटी दर 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। वहीं, 100 रुपये तक की सिनेमा टिकटों पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा, जो पहले 12 फीसदी था, जबकि 100 रुपये से ज्यादा की टिकटों पर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा। होटल के कमरों, जिनका किराया 1000 रुपये से कम है, वो अब भी टैक्स फ्री रहेंगे। 1000 से 7500 रुपये के होटल रूम पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। प्रीमियम होटल्स, जिनका किराया 7500 रुपये से ज्यादा है उनपर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा।
जीएसटी में बदलाव से कुछ सामान महंगे भी होंगे
जीएसटी सुधार से शौक और विलासिता की चीजों के लिए 40 फीसदी का नया स्लैब बनाया गया है। इसमें पान मसाला, तंबाकू जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं। इनके अलावा कुछ कार और बाइक्स भी 40 फीसदी टैक्स के दायरे में आएंगी। हालांकि ये गाड़ियां महंगी नहीं होंगी। पहले इनपर 28 फीसदी जीएसटी के साथ 17 फीसदी तक सेस लगता था। कुल टैक्स 45 फीसदी था, जो घटकर अब 40 फीसदी हो गया है। पेट्रोल गाड़ियां जो 1200 सीसी और 4 मीटर से ज्यादा लंबी हो उनपर 40 फीसदी टैक्स लगेगा। डीजल गाड़ियां जो 1500-सीसी और 4 मीटर से ज्यादा लंबी हो उनपर भी 40 फीसदी टैक्स लगेगा। मोटरसाइकिल जो 350-सीसी से ज्यादा हो वो भी इसी टैक्स के दायरे में आएंगी।
अर्थव्यवस्था पर असर
सरकार का दावा है कि जीएसटी 2.0 से आम आदमी को राहत मिलेगी, कारोबार करना आसान होगा और अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलेगा। पिछले हफ्ते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विशाखापट्टनम में आयोजित ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा-इससे अर्थव्यवस्था में करीब 2 लाख करोड़ रुपए आएंगे। देश के मुख्य इकोनॉमिक एडवाइजर वी. अनंथा नागेश्वरन ने कहा- लोगों के हाथ में ज्यादा खरीदारी की ताकत आएगी, जिससे डिमांड-प्रोडक्शन का चक्र चलेगा। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ग्रोथ बढ़ेगी।
शिकायतों के लिए पोर्टल पर विशेष सेक्शन
सरकार ने संशोधित जीएसटी दरों से संबंधित शिकायतें दर्ज कराने और उनके निवारण के लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) के इनग्राम पोर्टल पर एक समर्पित श्रेणी बनाई है। इसमें ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, ई-कॉमर्स, एफएमसीजी और अन्य उप-श्रेणियां हैं।
ये भी पढ़े – GST 2.0 : कृषि क्षेत्र के लिए जीएसटी दरों में बदलाव…जाने फायदा या नुकसान ?