छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में गरज – चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी

रायपुर। मौसम विभाग ने आज (सोमवार ) छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, सरगुजा, रायगढ़, बलौदा बाजार, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा सहित 16 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आज हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक से दो दिनों में छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दक्षिण-पश्चिम दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा भटिंडा, फातिमाबाद, पिलानी, अजमेर, दीसा, भुज से होकर गुजर रही है। वहीं उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण, जो औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, बना हुआ है। इसके प्रभाव से 25 सितंबर के आसपास पूर्वी मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक और नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए, इसके 26 सितंबर के आसपास दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों से दूर उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक अवदाब में बदलने की प्रबल संभावना है।मौसम विभाग ने बताया कि, प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून जाते-जाते जमकर तांडव मचा सकता है और तेज बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दो दिनों तक प्रदेश के बलरामपुर-सरगुजा, कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, कबीरधाम, राजनांदगांव, कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी और बेमेतरा जिलों में बिजली गिरने का खतरा है। ऐसे में मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि, बिना किसी अति आवश्यक कार्य के घर से ना निकले। मौसम विभाग ने आगे कहा कि, जो भी लोग बाहर है वो बारिश होने और बिजली कड़कने पर किसी खुले स्थान पर ना रहे।

प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई।राजनांदगांव जिले में सर्वाधिक वर्षा 60.0 मिमी दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रायपुर में दर्ज किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें