
Jhansi : मोंठ थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम विद्यार्थियों के बीच आपसी रंजिश ने गंभीर रूप ले लिया। मामला इतना बढ़ गया कि चार विद्यार्थियों ने मिलकर एक छात्र पर हमला बोल दिया। घटना में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, थाना पूंछ क्षेत्र के ग्राम चितगुवा निवासी सुमित राजपूत अपनी मां का इलाज कराने के लिए झांसी गया हुआ था। शाम को लौटते समय वह अपने एक दोस्त के साथ बाइक से मोंठ होते हुए घर जा रहा था। जैसे ही दोनों नेशनल हाईवे पर कोतवाली मोंठ क्षेत्र में पहुंचे, तभी दो बाइकों पर सवार चार अन्य विद्यार्थियों ने उनकी बाइक को रोक लिया।
आरोप है कि रुकवाने के बाद उन विद्यार्थियों ने सुमित को घेरकर कहा कि उसने पहले विद्यालय में उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था और अब उसका हिसाब चुकता किया जाएगा। इतना कहते ही आरोपितों ने उस पर हमला कर दिया। मारपीट इतनी तीव्र थी कि सुमित मौके पर ही अचेत होकर सड़क पर गिर पड़ा। हमलावर विद्यार्थी घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए।
घटना से घबराए सुमित के साथ मौजूद दोस्त ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावर विद्यार्थियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।