
Kasganj : नवदुर्गा मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री के पूजन के साथ नवरात्र पर्व का शुभारंभ हो गया है। माता मंदिर विद्युत झालरों से जगमगाते दिखाई दिए। घंटों, शंखों की आवाज के साथ ही मातारानी के भजनों की गूंज मंदिरों पर गुंजायमान हो रही हैं । पहले दिन हर कोई माता की पूजा अर्चना कर पुण्य कमाने में जुटा हुआ दिखाई दिया। घरों से लेकर माता मंदिरों में पूजा अर्चना का सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा। महिलाओं ने अपना व्रत रखकर मां से मनौतियां मांगी।
नवरात्र पर्व के पहले दिन सबसे अधिक भीड़ शहर के तरौरा स्थित प्रसिद्ध मां चामुंडा मंदिर पर रही। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर माता रानी के दर्शन किए। माता रानी का जलाभिषेक, हवन कुंड में आहुति देकर मनौतियां मांगीं। गुरूवार की अल सुबह से ही माता के मंदिरों पर श्रद्धालुओं के दर्शन करने का सिलसिला शुरू हो गया। महिलाएं एवं युवती माता रानी की पूजा के लिए हाथों मेें पूजा का थाल लेकर मंदिरों की ओर जाती दिखीं। सुबह से सांय तक मंदिरों से घंटों की शंखनाद सुनाई देती रही। माता रानी के भजनों की धूम मची रही। चामुंडा मंदिर पर सुरक्षा के लिए महिला पुलिस की तैनाती की गई। चामुंडा मंदिर के अलावा प्रभूपार्क स्थित माता मंदिर, सोरों गेट स्थित शीतला माता मंदिर, बिलराम गेट स्थित पथवारी मंदिर, नदरई गेट स्थित काली माता मंदिर, बस स्टेंड एवं नदरई गेट स्थित शीतला माता मंदिर समेत अन्य प्रमुख माता मंदिरों पर श्रद्धालुओं द्वारा पूजन अर्चन किया गया।
दंडौती लगाकर दर्शन को पहुंचे भक्त
तमाम श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए नंगे पैर दरबार तक पहुंचे तो कई श्रद्धालु दंडौती लगाकर माता के दर्शन किए। दंडौती लगाकर पहुंचे भक्त देवांशु ने बताया कि उसने बोल रखा था कि वह शारदीय नवरात्रों में दंडौती कर माता के दर्शन करेगा। उसकी यह मनोकामना माता की कृपा से पूरी हुई है।
प्रसाद की दुकानों पर लगी भीड़
शहर के चामुंडा माता मंदिर परिसर में लगी प्रसाद की दुकानों पर भी खरीदारी की भीड़ लगी रही। लोगों ने माता के भोग के लिए मिठाई खरीदी तो माता को अर्पण करने के लिए श्रृंगार सामग्री और चुनरी खरीदी। नारियल और गोले की भी खरीददारी की।
कस्बा और ग्रामीणों क्षेत्रों में भी की गई माता की पूजा
नवरात्र के प्रथम दिन जिले के अमांपुर, सहावर, गंजडुंडवारा, मोहनपुर, सिढ़पुरा, ढोलना, सोरों, पटियाली, भोगपुर, मोहनपुरा, नदरई, बिलराम आदि कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में पहुंचकर माता जगत जननी की पूजा अर्चना की। सोरों के बटुकनाथ मंदिर, भोगपुर वाली काली माता, सहावर में गमा देवी मंदिर, सिढ़पुरा में काली मंदिर, पटियाली में पाटलावती माता का मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
मंदिरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। कासगंज में चामुंडा मंदिर पर सीओ सिटी आंचल चैहान ने सुरक्षा की कमान संभाली। वहां महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई थी। मुख्य द्वार से लेकर मंदिर परिसर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।