Kasganj : पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला तो पति ने जहर खाकर दी जान

  • एक माह पूर्व बेटी ने भी जहर खाकर की थी आत्महत्या।

कासगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र में पत्नी के द्वारा घर का दरवाजा नहीं खोलने पर पति ने जहर खाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बता दें कि मृतक का नाम 47 वर्षीय पुष्पेंद्र सिंह पुत्र निहाल सिंह है, जो कि कासगंज कोतवाली के मोहल्ला नाथूराम ठंडी सड़क का रहने वाला है। मृतक पुष्पेंद्र सिंह के भाई ओंकार सिंह पुंढीर ने बताया कि उसका भाई पुष्पेंद्र शराब का सेवन करता था। उसकी पत्नी मधु अपने बच्चों के साथ करीब पांच साल से लालपुर नई बस्ती में रह रही है।

एक माह पूर्व उसकी बेटी साक्षी ने किसी बात को लेकर जहर खाकर आत्महत्या की थी। बेटी की मौत के बाद से मृतक पुष्पेंद्र अपने पुराने घर ठंड़ी सड़क पर रहने लगा। रविवार को पुष्पेंद्र अपनी पत्नी के पास लालपुर नई बस्ती गया था। इस दौरान उसकी पत्नी ने घर का दरवाजा नहीं खोला, जिससे क्षुब्ध होकर पुष्पेंद्र सिंह ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर उसकी पत्नी ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घो​​षित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुष्पेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुष्पेंद्र की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें