Jobs 2025: यहां निकली 7 हजार पदों पर निकली वैकेंसी, ये कैंडिडेट्स ऐसे कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) ने देशभर के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) में कुल 7267 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 23 अक्टूबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कुल पदों का विवरण

  • प्रिंसिपल – 225 पद
  • PGT – 1460 पद
  • TGT – 3962 पद
  • महिला स्टाफ नर्स – 550 पद
  • हॉस्टल वार्डन – 635 पद
  • अकाउंटेंट – 61 पद
  • जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (JSA) – 228 पद
  • लैब अटेंडेंट – 146 पद

शैक्षणिक योग्यता

  • प्रिंसिपल – मास्टर डिग्री + बीएड
  • PGT – संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन + बीएड
  • TGT – स्नातक + बीएड
  • महिला स्टाफ नर्स – बीएससी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग
  • हॉस्टल वार्डन – किसी भी विषय में स्नातक
  • अकाउंटेंट – बीकॉम
  • JSA – 12वीं पास
  • लैब अटेंडेंट – 10वीं/12वीं (साइंस विषय)

आयु सीमा

  • कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष,
  • कुछ के लिए 35 वर्ष,
  • प्रिंसिपल पद के लिए अधिकतम 50 वर्ष
    आयु की गणना 23 अक्टूबर 2025 को आधार मानकर होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

यह भर्ती शिक्षण और गैर-शिक्षण दोनों श्रेणियों के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन कर लें ताकि अंतिम दिनों में आने वाली तकनीकी दिक्कतों से बचा जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें