भारत से करारी शिकस्त मिलने पर पाक कप्तान ने रोया दुखड़ा, बताया कहां हारा पाकिस्तान?

दुबई। एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाई। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत अपने नाम कर ली।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाए। साहिबजादा फरहान (58 रन) और फखर जमान (42 रन, 28 गेंद) ने शानदार बल्लेबाजी की। कप्तान सलमान अली आगा ने भी 22 रन जोड़े। हालांकि भारत की खराब फील्डिंग से पाकिस्तान को फायदा हुआ और भारतीय खिलाड़ियों ने 4 आसान कैच टपकाए। भारत की ओर से शिवम दुबे ने 2 विकेट, जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया।

गिल और अभिषेक का तूफानी शो

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की सलामी जोड़ी ने पाकिस्तान के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों पर 74 रन ठोक दिए, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे। शुभमन गिल ने 44 रन बनाए। दोनों ने मिलकर पावरप्ले में ही पाकिस्तान से मैच छीन लिया और पहले 10 ओवर में 100+ रन जोड़ दिए। यही पाकिस्तान की हार की सबसे बड़ी वजह बनी।

पाक कप्तान ने मानी गलती

हार के बाद पाक कप्तान सलमान अली आगा ने कहा –

“हम अब तक परफेक्ट मैच नहीं खेल पाए हैं। पावरप्ले में भारत ने हमसे मैच छीन लिया। हमें 10-15 रन और बनाने चाहिए थे।”

आगे के मुकाबले

पाकिस्तान अब 23 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगा, जबकि भारत 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबले फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से बेहद अहम होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें