
वॉशिंगटन। अमेरिकी राजनीति और टेक जगत की दो बड़ी हस्तियां, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दोनों की हालिया मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यह मुलाकात एरिजोना में आयोजित कंजरवेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की स्मृति सभा के दौरान हुई।
गौरतलब है कि मस्क ने इसी साल मई में ट्रंप प्रशासन से सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद दोनों के बीच गहरे मतभेद सामने आए थे और उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ कड़ी बयानबाजी भी की थी। यही वजह है कि यह मुलाकात खास महत्व रखती है और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
एलन मस्क ने इस मुलाकात की तस्वीर खुद सोशल मीडिया पर साझा की और कैप्शन में लिखा – “चार्ली के लिए।” व्हाइट हाउस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ने भी इस तस्वीर को पोस्ट किया। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मुलाकात मस्क और ट्रंप के रिश्तों में एक सकारात्मक बदलाव का संकेत है।
कौन थे चार्ली किर्क?
चार्ली किर्क अमेरिका के प्रसिद्ध कंजरवेटिव एक्टिविस्ट थे और ट्रंप के करीबी माने जाते थे। उनकी यूटा वैली विश्वविद्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मात्र 31 साल की उम्र में हुई इस घटना ने पूरे अमेरिका को झकझोर दिया था। ट्रंप ने इस हत्या की निंदा करते हुए दोषियों को सख्त सजा देने की बात कही थी और घोषणा की थी कि चार्ली को मरणोपरांत प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया जाएगा। हत्याकांड का आरोपी (22 वर्षीय युवक) पुलिस की गिरफ्त में है।
यह मुलाकात सिर्फ एक स्मारक सभा नहीं, बल्कि ट्रंप और मस्क के बीच रिश्तों में आई नई गर्मजोशी का भी संकेत मानी जा रही है।