Jhansi : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

Jhansi : समथर थाना क्षेत्र के ग्राम छेवटा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 20 वर्षीय युवक मोनू दोहरे, पुत्र काशीराम दोहरे, ने रविवार सुबह गांव से बाहर जंगल में ऊमर के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया और परिजन बुरी तरह से टूट गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम छेवटा निवासी काशीराम दोहरे का परिवार बेहद साधारण है। काशीराम एक छोटे किसान हैं और उनके तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर होने के कारण अविवाहित है। दूसरा बेटा सोनू शादीशुदा है और जीविका के लिए बाहर रहता है। सबसे छोटा बेटा मोनू था, जिसने यह खौफनाक कदम उठाया।

बताया गया कि रविवार सुबह करीब 8 बजे मोनू घर से निकला और गांव से लगभग 3 किलोमीटर दूर पहूज नदी किनारे स्थित अपने खेत पर पहुंचा। वहां शीतला माता मंदिर और प्रीत बाबा मंदिर के आगे, रामजू बाबा मंदिर के पास जंगल में मौजूद ऊमर के पेड़ की डाल पर रस्सी से लटक कर उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना पर थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे और फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक जांच के बाद शव को पेड़ से उतारकर पंचायतनामा की कार्यवाही की जाएगी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

युवक की अचानक आत्महत्या से परिवार गहरे सदमे में है। ग्रामीणों ने बताया कि मोनू का स्वभाव शांत था और वह खेती-बाड़ी में पिता का हाथ बंटाता था। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें: Sitapur : गोमती नदी में डूबे दो युवक, तलाश जारी

प्रधानमंत्री का अरुणाचल और त्रिपुरा दौरा कल, तवांग में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की रखेंगे आधारशिला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें