
Sultanpur : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वदेशी मॉडल अपनाने की अपील पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को स्वदेशी की बात करने का कोई अधिकार नहीं है। भाजपाई अगर स्वदेशी का नाम लें तो उनके मुंह में छाले पड़ जाने चाहिए, उन्होंने तीखे लहजे में कहा।
आप नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका पहनावा, रहन-सहन, यहां तक कि इस्तेमाल किए जाने वाले सामान तक विदेशी वस्तुओं पर आधारित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की नीतियों ने भारतीय किसानों को संकट में डाल दिया है। संजय सिंह ने कहा कि पहले कपास पर 11 प्रतिशत आयात शुल्क लगता था, जिसे मोदी सरकार ने घटाकर शून्य कर दिया। नतीजतन विदेशी कपास सस्ते दाम पर देश में आ रहा है और करोड़ों किसान बर्बादी की कगार पर पहुँच गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने भारत से आयात होने वाले कपास पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया, जिससे यह साबित होता है कि सरकार की विदेश नीति पूरी तरह विफल है।
कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने प्रेरणा मां योजना पर भी तंज कसा और आरोप लगाया कि 10 लाख पेड़ अडानी के नाम कर दिए गए। उन्होंने कहा कि बिहार के भागलपुर में मात्र एक रुपये में अडानी समूह को सवा लाख एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई।
राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन द्वारा दरियापुर में आयोजित मेधावी बच्चों के सम्मान समारोह में संजय सिंह ने चीन के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि गलवान घाटी में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे, लेकिन आज भारत और चीन के बीच 39 लाख करोड़ रुपये का व्यापार हो रहा है। इतना बड़ा आंकड़ा है कि जीरो लगाते-लगाते लोग थक जाएंगे,उन्होंने व्यंग्य किया।