
Lucknow : गाजा युद्व पीड़ितों के नाम पर व्यक्तिगत व क्राउड फंडिंग के जरिये उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में उगाही करने वाले रैकेट का पर्दाफाश एटीएस ने किया है। एटीएस ने, धनराशि गरीबों तक न पहुंचाकर गबन करने वाले मो.अयान,जैद नोटियार व अबू सूफियान को गिरफ्तार कर लिया।
एटीएस के अनुसार जल्द ही न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड लेकर लखनऊ जाया जायेगा और पूंछतांछ की जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्त गाजा पीड़ितों की सहायता के लिए ऐसे वीडियो मार्मिक वीडियो पोस्ट करते थे जिससे लोग भावुक हों और आर्थिक मदद करें।
आपदा मे अवसर का लाभ उठाते हुए अभियुक्तों ने जमा की गयी इस धनराशि का पूरा पैसा युद्व पीड़ितों को न भेजकर स्वयं अवैध गतिविधियों में खर्च किया गया। सोशल मीडिया कैम्पेन से तीनों आरोपियों के खाते में यूपीआई के जरिये करोड़ों रूपये आये है। इन पैसों का उपयोग कहां किया गया और पैसा किन लोगों को भेजा गया,इसके बारे में जल्द ही एटीएस रिमांड में लेने पर जानकारी हासिल करेगी।
ये भी पढ़ें: Sitapur : गोमती नदी में डूबे दो युवक, तलाश जारी
प्रधानमंत्री का अरुणाचल और त्रिपुरा दौरा कल, तवांग में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की रखेंगे आधारशिला