
आज एशिया कप 2025 में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। सुपर-4 चरण का यह हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। लीग स्टेज में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को आसानी से हराया था, लेकिन इस बार पाकिस्तान पलटवार करने के मूड में है। टीम इंडिया को खासतौर पर पाकिस्तान के चार खिलाड़ियों से सतर्क रहना होगा, जो मैच का रुख बदल सकते हैं।
1- शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं। खास बात यह है कि उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अहम योगदान दिया है। लीग स्टेज में भारत के खिलाफ उन्होंने चार छक्के जड़े थे और निचले क्रम में तेज रन बनाए थे। शाहीन आज भी भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।
2- अबरार अहमद
पाकिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद अपनी किफायती गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 3.51 रहा है। भले ही उन्हें ज्यादा विकेट न मिले हों, लेकिन उनकी स्पिन ने कई बड़े बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका है।
3- हारिस रऊफ
स्पीड गन कहे जाने वाले हारिस रऊफ लीग स्टेज में भारत के खिलाफ नहीं खेले थे, लेकिन सुपर-4 में उनकी वापसी की पूरी संभावना है। उनकी तेज रफ्तार गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।
4- फखर जमान
पाकिस्तान के विस्फोटक ओपनर फखर जमान किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने का दम रखते हैं। लीग स्टेज में उन्होंने भले ही बड़ी पारी न खेली हो, लेकिन तीन चौकों के जरिए अपने इरादे साफ कर दिए थे। टीम इंडिया को शुरुआत में ही उनका विकेट लेना होगा।
कुल मिलाकर, भारत को इन चार खिलाड़ियों पर खास नजर रखनी होगी, क्योंकि ये सुपर-4 के इस अहम मुकाबले में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।