
- विरोध में व्यापारी बोले नहीं निकलोंगे अग्रसेन शोभायात्रा
Mathura : विधायक के तीखे तेवर राया के काम न आये। कटरा बाजार रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया। अब आहत व्यापारियों ने अब अग्रेसन शोभायात्रा निकालने से इनकार कर दिया है। विधायक के तीखे तेवर वडे शो साबित हुए। रायावासी अब खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश ने जिस तरह से राया के कटरा बाजार रेलवे फोटक को बंद किये जाने का विरोध किया उससे लोगों को उम्मीद बंधी थी कि अब उनका आंदोलन सफल होगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। विधायक के जाने के बाद रेलवे अधिकारियों ने फाटक बंद कर दिया।
आहत रायावासियों ने अब कटरा बाजार फाटक बंद किये जाने के विरोध में राया में सोमवार को निकलने वाली अग्रसेन शोभायात्रा को निकलाने से इनकार कर दिया है। इस शोभायात्रा सहित अन्य कई धार्मिक यात्रा और जुलसों का मार्ग कटराबाजार रेलवे फाटक से होकर ही जाता है। अब इन लोगों को अपना नया मार्ग तलाशना होगा। पांच दिन पूर्व पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा बन्द किये गये कटरा बाजार फाटक और रेलवे प्रसाशन की हठधर्मिता तानाशाही को लेकर अग्रवाल सभा के तत्वावधान में निकलने वाली अग्रसेन शोभायात्रा स्थगित कर दी गयी है।
बैठक में पूर्व चेयरमैन कृष्णकांत अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राकेश बंसल ने बताया कि 22 सितंबर को प्रातः समाज के लोग काली पट्टी बांधकर प्रभात फेरी निकालकर अग्रसेन चौक पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान पवन अग्रवाल प्रतुल गंगल मोहन नारायण अग्रवाल राधेश्याम गर्ग चंद्रप्रकाश अग्रवाल मुकेश अग्रवाल चंद्रमोहन अग्रवाल बताते चले पूर्वाेत्तर रेलवे ने पांच दिन पूर्व कटरा बाजार फाटक को बन्द कर दिया था। और व्यापारी बाजार बंद रखकर कटरा बाजार फाटक पर धरना प्रदर्शन कर रहे है। इस मामले में लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही हैं।
मनीश अग्रवाल ने कहा है कि बड़ी अजीब विडंबना है, जब प्रदेश और देश में पूरी सरकारें आपकी है और आपको ही फाटक से आपत्ति है तो रेलवे कौन होता है फाटक बंद करने वाला उसको किसने आदेश दिया। कहीं तो झोलमाल है जो छुपाया जा रहा है। जनता के सामने भी बुरा नहीं बनना चाहते हैं और जनता को प्रताड़ित भी कर देना है।
पूरन प्रकाश, क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि चाहे इस्तीफा दूं, भूख हड़ताल करूं पर कटरा फाटक बंद नहीं होने दूंगा