
Basti : आगामी नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर क्षेत्र में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने के उद्देश्य से थाना नगर परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। सीओ कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी की अध्यक्षता एवं थाना प्रभारी विश्व मोहन राय के नेतृत्व में हुई इस बैठक में स्थानीय पुजारी, समाजसेवी, प्रमुख नागरिकों एवं पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य दुर्गा पूजा, मूर्ति स्थापना, विसर्जन जुलूस एवं दशहरा उत्सव को बिना किसी विघ्न के संपन्न कराना रहा।
बैठक की शुरुआत में सीओ कलवारी ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि त्योहारों का मौसम आते ही प्रशासन की प्राथमिकता सामुदायिक एकता को मजबूत करना होता है। उन्होंने दुर्गा पूजा के दौरान संभावित चुनौतियों जैसे भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक व्यवस्था एवं सुरक्षा उपायों पर विस्तार से चर्चा की। थाना प्रभारी विश्व मोहन राय ने बताया कि पूजा पंडालों की स्थापना के लिए पूर्व अनुमति अनिवार्य होगी। सभी समितियों को निर्देश दिए गए कि पंडालों में राजनीतिक नारे या विवादास्पद सामग्री का प्रदर्शन न किया जाए। इसके अलावा, विसर्जन जुलूसों में डीजे सिस्टम एवं अश्लील गीतों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। केवल धार्मिक लाउडस्पीकर की अनुमति दी जाएगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक पूजा समिति कम से कम 15 सदस्यों की सूची, उनके आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर सहित थाने को उपलब्ध कराएगी। जुलूस मार्ग निर्धारित रहेंगे और किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण या बाधा हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
सीओ ने चेतावनी दी कि शरारती तत्वों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और किसी भी उल्लंघन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में पारित प्रस्तावों के अनुसार थाना स्तर पर 24 घंटे हेल्पलाइन सक्रिय रहेगी। सभी सदस्यों ने इन निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।
इस बैठक से स्थानीय निवासियों में उत्साह है कि इस वर्ष दुर्गा पूजा उत्सव शांति से मनाया जाएगा। प्रशासन की यह पहल क्षेत्रीय एकता को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगी।
ये भी पढ़ें: Sitapur : गोमती नदी में डूबे दो युवक, तलाश जारी
प्रधानमंत्री का अरुणाचल और त्रिपुरा दौरा कल, तवांग में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की रखेंगे आधारशिला